खो-खो में डीएवी बना चैंपियन

By: Sep 13th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब   -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू में आयोजित हुई छात्र वर्ग की अंडर-19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में डीएवी पांवटा ने खो-खो  प्रतियोगिता में विजय हासिल की है। डीएवी पांवटा के छात्रों ने जिला मे खो खो चैंपियन बनकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्राचार्य डा. वी के  लवानिया ने बताया कि नौ सितंबर से 11 सितंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के सात जोन प्रतिभागी थे। एक के बाद एक मुकाबले में विजय प्राप्त करने के बाद फाइनल मुकाबले में डीएवी पांवटा ने सिरमौर जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए संगड़ाह जोन को हराया तथा चमचमाती हुई ट्राफी अपने नाम की। बुधवार को प्रार्थना सभा में डा. वी के लवानिया ने स्कूल में शारीरिक शिक्षा के अध्यापक  गुरबचन सिंह एवं दिनेश ठाकुर का उनकी टीम सहित भव्य स्वागत किया। डा. लवानिया ने कहा कि विगत वर्षों में डीएवी पांवटा खो-खो में अजय रहा है तथा निरंतर नए आयाम स्थापित करेगा। इतना ही नहीं स्कूल के तीन खिलाडि़यों सुरेश, सूरज एवं योगेश को राज्य स्तरीय टीम के लिए भी चयनित कर लिया गया है।  इससे पूर्व ब्लाक स्तर पर भी डीएवी पांवटा ने बैडमिंटन, खो खो, वालीबाल प्रतियोगिताओं में भी अपनी क्षमता का डंका बजवाया था। डा. लवानिया ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद भी शिक्षा के साथ एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है तथा विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए , क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App