गरली में मकान तले दबे मां-बेटा, शाहतलाई में छात्रों पर गिरा प्लास्टर

By: Sep 19th, 2018 12:03 am

बणी पंचायत की घटना, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्त के बाद सुरक्षित निकाले

गरली —निकटवर्ती ग्राम पंचायत बणी के गांव नथूं वार्ड-तीन में मंगलवार सुबह तड़के करीब चार बजे एक स्लेटपोश मकान गिरने से अंदर सोए मां-बेटा मलबे के नीचे दब गए। गनीमत यह रही कि मकान गिरने की आवाज सुनते ही ग्रामीण इकट्ठे हो गए और दो घंटेे की कड़ी मशक्त के बाद  मां-बेटे को सुरक्षित निकाल लिया । जानकारी के अनुसार 82 वर्षीय रोशनी देवी अपने 35 वर्षीय बेटे बलदेव सिंह के साथ अपने घर के कमरे में सोई हुई थीं कि मंगलवार तड़के चार बजे उनका  कमरा  गिर   गया।  बलदेव सिंह ने स्थिति को समझते ही जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसे गांव की कुछ महिलाओं ने सुन लिया देखते ही देखते समूचा गांव इकट्ठा हो गया ।  गांव के युवकों गुरमेल सिंह, जगजीत सिंह, पीडि़त का भतीजा अनमोल ठाकुर व उसके दोस्त शानू सहित गांव की कुछ महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए कड़ी मशक्त के बाद दोनों मां बेटे को मलबे से बाहर निकाला। बेटे को इस हादसे में बाजू व एक टांग में चोट आई है,जबकि मां को सिर में अंदरुनी चोट लगी है।    पंचायत प्रधान ठाकुर ध्यान सिंह, वार्ड पंच सुनील कुमार व वार्ड-तीन की पंच रीता राणा मौके पर पंहुच चुके थे! बलदेव कुमार के अनुसार उसके घर का सारा सामान पंखा, टीवी,चार अटेची, संदूक, पेटी व उनमें रखा हुआ जरूरी समान सब नष्ट हो चुका है, जिससे करीब एक लाख  का नुकसान हुआ है।

बच्छरेटू प्राइमरी स्कूल में हादसा; चौथी कक्षा के चार बच्चे जख्मी, एक नौनिहाल गंभीर

शाहतलाई -शाहतलाई के अंतर्गत आते प्राइमरी स्कूल बच्छरेटू का भवन गिरने की कगार पर है। मंगलवार को उस वक्त भवन की छत से पलास्टर गिरना शुरू हो गया जब उसके ठीक नीचे बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। यह घटना करीब 1ः00 बजे दोपहर के समय घटी जब चौथी कक्षा के बच्चों को अध्यापिका पढ़ा रही थी । हादसे का पता चलते ही अभिभावक   नौनिहालों को संभालने में जुट गए। इस हादसे में चौथी कक्षा में पढ़ने वाला करण  पीठ और टांग पर पलास्टर गिरने से बेहोश हो गया, जबकि अन्य कुछ विद्यार्थियों को मामूली चोटें आई हैं।  गंभीर रूप से घायल करण को  अध्यापिका ने बिलासपुर जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा दिया है। अन्य विद्यार्थियों मनीष, अंशुल, विवेक को सामुदायिक केंद्र तलाई से घर भेज दिया गया है। पंचायत प्रधान विजय कुमार, उपप्रधान कुलदीप कुमार, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार, वार्ड सदस्य कमल कुमार भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। पुलिस थाना  तलाई प्रभारी श्याम प्रसाद पुलिस टीम के साथ  मौका पर पहुंच गए। पुलिस ने हादसा वाले स्थल का मौका मुआयना किया और एसएमसी कमेटी के प्रधान मंजू कुमारी एवं अन्य सदस्यों व अभिभावकों के बयान भी कलमबद्ध किए। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है।।  पुलिस उप अधीक्षक घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि की है  नायब तहसीलदार कलोल रमेश चंद धीमान ने  प्रशासन की ओर से हादसे में  गंभीर  कर्ण के परिवार को राहत के तौर पर 2 हजार रूपए नकद राशि सहायता के तौर पर दी है। झंडूता के एसडीएम नवीन शर्मा ने कहा कि  पलस्तर गिरने से एक बच्चा घायल हुआ है जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं प्रशासन की ओर से तुरंत फौरी राहत के तौर पर हादसे में घायल बच्चे के परिवार को आर्थिक मदद दी गई है। वह हादसे की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App