गिरने की कगार पर हरिपुर का ऐतिहासिक शिव मंदिर

By: Sep 5th, 2018 12:24 pm

भटेहड़ बासा— हरिपुर-गुलेर सड़क पर हो रहे भूमि कटाव ने हरिपुर के ऐतिहासिक शिव मंदिर को खतरे में धकेल दिया है। आलम यह है कि अब मंदिर गिरने के कगार पर पहुंच चुका है। छोटी काशी के नाम से विख्यात हरिपुर शहर कई ऐतिहासिक धरोहरें संजोए बैठा है, लेकिन सरकारों अनदेखी से कई अनमोल धरोहरें खंडित होने लगी हैं। हरिपुर के वार्ड नंबर तीन में ऐतिहासिक रामचंद्र मंदिर के साथ भगवान शिव का अद्र्धनारीश्वर मंदिर इस अनदेखी का प्रत्यक्ष उदाहरण है। बरसात के कारण हो रहा भूमि कटाव मंदिर की बलि लेने की ओर अग्रसर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐतिहासिक धरोहरों का सरंक्षण बेहद जरूरी है और सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। स्थानीय निवासी सुधीश अवस्थी, गगन कुमार, सुरेंद्र धीमान, राकेश कुमार, संदीप, अंकुश अवस्थी, विनय मोहन भारती सहित अन्य लोगों ने सरकार व देहरा के विधायक होशियार सिंह से मांग की है कि इस ऐतिहासिक मंदिर के सरंक्षण के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं, ताकि इस बेशकीमती धरोहर को बचाया जा सके।
भटेहड़ बासा से बाबू राम की रिपोर्ट


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App