गुम्मा में सेब प्रोसेसिंग सेंटर की उम्मीद

By: Sep 1st, 2018 12:05 am

शिमला – शिमला जिला के गुम्मा के प्रगतिनगर में सेब का प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। कांग्रेस और भाजपा के बीच यह मुद्दा भी शिमला की राजनीति में कायम रहा है। लगातार जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा इस मामले को उठाते रहे हैं, जिन्होंने शुक्रवार को भी विधानसभा में यह मामला उठाया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रगतिनगर में सेब प्रोसेसिंग केंद्र जरूरी है, जिसके लिए जल्दी ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी। विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद इसके जल्द निर्माण को लेकर देखा जाएगा। जुब्बल कोटखाई क्षेत्र में सेब काफी मात्रा में होता है, यहां पर बागबानों को प्रोसेसिंग सेंटर की बेहद जरूरत है। इससे पहले सदन में बागबानी मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि एचपीएमसी के निदेशक मंडल ने 28 सितंबर, 2012 को निर्णय लिया था कि एचपीएमसी की चेन्नई की जमीने बेचकर, जो राशि प्राप्त होगी, उस राशि का उपयोग गुम्मा में फल विधायक संयंत्र स्थापित करने पर खर्च किया जाएगा।  इस जमीन को बेचने से तब 1703.00 लाख रुपए प्राप्त हुए थे। बाद में उसका उपयोग कर्मचारियों के वेतन-भत्तों की अदायगी के लिए कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उस समय निगम की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं थी लिहाजा यह पैसा प्रोसेसिंग सेंटर खोलने की बजाय निगम के  अन्य कार्यों पर खर्च कर दिया गया।  विधायक नरेंद्र बरागटा ने इसकी खासी पैरवी की और कहा कि सेब बागबानी के लिए यह बेहद जरूरी है। इस प्रोसेसिंग प्लांट का यहां बागबानों को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रोसेसिंग यूनिट के लिए बजट का प्रावधान किया जाना चाहिए, जिससे यहां पर कई सीए स्टोर भी लग सकेंगे। बागबानों का सी व डी ग्रेड का सेब इस केंद्र में प्रोसेस होगा, जिसका अच्छा दाम भी उनको मिलेगा। इस मुद्दे का मुख्यमंत्री ने जब समर्थन किया तो इससे उम्मीदें बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि जल्दी ही इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App