चम्याणा का कोल्ड स्टोर देगा राहत

By: Sep 19th, 2018 12:05 am

किसान सभा ने सब्जियों एवं फूलों के लिए कोल्ड स्टोर खोलने का किया स्वागत

शिमला  – हिमाचल किसान सभा द्वारा पिछले एक दशक से सब्जियों तथा फूलों के उत्पादन से लेकर मार्केटिंग तक के तमाम पहलुओं पर हस्तक्षेप के चलते चमयाणा में मुख्यमंत्री ने कोल्ड स्टोर खोलने की घोषणा की, जिसका किसान सभा ने स्वागत किया है। किसान सभा के राज्याध्यक्ष डा. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि किसान सभा पिछले आठ-नौ वर्षों से लगातार ढली सब्जी मण्डी के विस्तार, सुदृढ़ीकरण, नए शेड बनाने, किसानों व आढ़तीयों की सुविधा के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था करने की मांग करती रही है तथा आन्दोलन के जरिये कुछ मांगें हासिल करने में भी सफल रही है। डा. तंवर ने बताया कि ढली सब्जी मण्डी में किसानों के प्रतिदिन पांच हजार से अधिक नग पहुंचते हैं जिसमें से ज्यादातर कसुम्पटी क्षेत्र के सतोग से लेकर नालदेहरा तक और पीरन-सतलाई से लेकर जुंगा-भड़ेच तक की पंचायतों से सब्जियां आती हैं। लेकिन सब्जी मंडी का विस्तार न होने के कारण खासकर बरसात के मौसम में या बारिश में सब्जियों के भीग जाने से सब्जियों के दाम में भारी गिरावट देखने को मिलती है जिसका सीधा नुकसान यहां के सब्जी उत्पादकों को होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस क्षेत्र में फूलों एवं सब्जियों के लिए कोल्ड स्टोर खोलना जहां स्वागत योग्य कदम है वहीं किसान सभा ने मांग की है कि इस क्षेत्र में सब्जियों के अधिक उत्पादन को देखते हुए बल्देयां-मशोबरा, फागू-च्योग तथा चायल-कोटी क्षेत्र में भी इसी प्रकार से कोल्ड स्टोर खोले जाएं ताकि सब्जी एवं पुष्प उत्पादकों को न्यूनतम राहत पहुंचाई जा सके। क्योंकि सब्जियां एवं फूल ऐसे उत्पाद हैं जो ज्यादा समय तक नहीं रह सकते और जल्दी खराब हो जाते हैं। इस प्रकार से यदि बड़े पैमाने पर कोल्ड स्टोर, अलग-अलग सब्जियों के लिए तापमान के मुताबिक कूलिंग चैम्बर आदि खोले जाएं तो किसान के हाथ में उपयुक्त दाम लेने का अवसर आ सकता है। क्षेत्रीय कमेटी के सचिव जयशिव ठाकुर ने बताया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में तीन बार मुख्यमंत्री के ढली सब्जी मण्डी में दौरे करने के बावजूद भी मण्डी का कोई सुधार नहीं किया गया। और वैसे भी सब्जी उत्पादकों को सरकार की ओर से कोई खास सुविधा नहीं उपलब्ध करवायी जा रही है, जबकि सब्जी एवं पुष्प उत्पादन में लघु एवं सीमांत किसान अधिक संख्या में जुड़ा है तथा छोटी-छोटी जोतें होने पर भी पर्याप्त आमदनी कमा लेता है। इसके साथ ही प्रभारी सत्यवान पुण्डीर ने कहा कि किसान सभा यह भी मांग करती रही है कि फूलों की बेहतर खेती को बढ़ावा देने के लिए यातायात सुविधा को सुनिश्चित करना होगा। इसके लिए रेफरिजेटरी वैन एक अच्छा माध्यम हो सकता है ताकि ताजा माल मार्किट में पहुंचाए जाने से पुष्प उत्पादकों को उचित दाम मिल सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App