चाटी-तुनन सड़क पर गड्डे ही गड्डे

By: Sep 1st, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर – निरमंड खंड की तुनन पंचायत को जोड़ने वाली चाटी-तुनन सड़क गढ्ढो में तबदील हो गई है। जिस कारण ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस सड़क पर परिवहन निगम की बस सेवा भी चल रही है। लेकिन इसके बाद भी आज दिन तक सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है। सड़क की खस्ता हालत और चाटी-तुनन के दुसरे चरण का कार्य शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को निरमंड किसान सभा का एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग रामपुर के अधिशाषी अभियंता से मिला और खस्ताहाल सड़क को जल्द से जल्द दुरूस्त करने और की मांग रखी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विभाग ने 15 दिनों के अंदर सड़क को दुरूस्त करने का कार्य शुरू नही किया तो सभा को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनान होगा। तुनन पंचायत के उपप्रधान रणजीत ठाकुर कहा कि चाटी से तुनन सड़क का निर्माण विभाग द्वारा 2006 से किया जा रहा है और इस सड़क पर परिवहन निगम की बस सेवा भी शुरू हो चुकी है। इसके बाद भी चाटी-तुनन पर गढ्ढे ही गढ्ढे पड़े है और आज दिन तक सड़क पर टायरिंग नही हुई। हालांकि इस खस्ताहाल सड़क को ठीक और पक्का करने की मांग कई बार लोक निर्माण विभाग से की गई। बावजूद इसके आज दिन तक कार्य शुरू नही हो पाया। इसे चलते ग्रामीणों में लोक निर्माण विभाग के प्रति खासा रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि 6 माह पहले ही चाटी-तुनन सड़क का दुसरे चरण का कार्य ठेकेदार को अवॉर्ड हो चुका है, लेकिन आज तक सड़क का कार्य शुरू नही हो पाया है। ऐसे में उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों ने उक्त सड़क के दुसरे चरण का कार्य 15 दिनों में शुरू करने की मांग लोक निर्माण से की है। सभा ने कहा है कि अगर 15 दिनों में चाटी-तुनन सड़क के दुसरे चरण का कार्य शुरू नही किया तो उन्हें ग्रामीणों को लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा। इसकी जिम्मेवारी लोक निर्माण विभाग की होगी। इस मौके पर रणजीत ठाकुर, कुंभ दास, संतराम, महेश, गीता देवी, शकुंतला, पुष्पा, शशि कला, सेवा राम, टीकम राम, जुना सिंह के अलावा कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App