चार सप्ताह बाद डीजल.पेट्रोल के दाम में ठहराव

By: Sep 12th, 2018 2:01 pm
चार सप्ताह बाद डीजल.पेट्रोल के दाम में ठहराव

नयी दिल्ली -देश में पेट्रोल तथा डीजल की आसमान छूती कीमतों में बुधवार को 28 दिन बाद ब्रेक लगा। तेल कंपनियों ने दोनों ईंधनों में कोई बदलाव नहीं किया । मंगलवार को महाराष्ट्र के नांदेड जिले के दो पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की कीमत 91.02 रुपये प्रति लीटर रही। दोनों जगहों पर डीजल 78.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। इनमें एक पेट्रोल पंप जिले के धर्माबाद में और एक कारेगाँव में है। नांदेड़ जिले के ही कई अन्य स्थानों पर तथा परभणी जिले में कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल 90 रुपये तथा डीजल 78 रुपये प्रति लीटर के पार रहा। चार सप्ताह में एक बार भी इनके दाम नीचे नहीं हुये जबकि इस दौरान कई मौकों पर कच्चे तेल में गिरावट तथा डॉलर की तुलना में रुपये में मजबूती भी रही है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत 13 अगस्त को घटायी गयी थी। इसके बाद अधिकतर मौकों पर इसमें तेजी रही जबकि गिने-चुने दिनों में इनमें स्थिरता रही है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.87 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रही। मुंबई में पेट्रोल 88.26 रुपए . कोलकाता में 83.75 रुपए और चेन्नई में 84.05 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा। डीजल का दाम दिल्ली में 72.97 रुपए ,मुंबई में 77.47 रुपए , कोलकाता 75.82 रुपए और चेन्नई में 77.13 रुपए प्रति लीटर रहा।पेट्रोल और डीजल के दाम में 16 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक लगातार बढ़ोतरी का रुख रहा। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 3.63 रुपए और डीजल के दाम 4.25 रुपए प्रति लीटर बढ़े।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App