चीन में मैंगखूट तूफान से दो की मौत

By: Sep 17th, 2018 10:29 am
चीन में मैंगखूट तूफान से दो की मौत

शंघाई – चीन के दक्षिणी क्षेत्रों में विनाशकारी तूफान मैंगखूट के कारण सोमवार को भारी बारिश हुयी। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण प्रमुख परिवहन सेवाओं कोे निलंबित कर दिया गया है। तूफान के कारण लाखों लोगों ने अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों में शरण ली है। चीन के मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी। फिलीपीन्स में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान मैंगखूट ने रविवार को चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में दस्तक दी। फिलीपीन्स में इस तूफान के कारण 50 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। चीन के मौसम विभाग ने बताया कि तूफान के कारण सोमवार को चार से छह इंच तक बारिश होने की आशंका है। तूफान इसके बाद सोमवार को ही गुइझोउ, चोंगकिंग और युन्नान प्रांत में पहुंचेगा। चीनी मौसम विभाग के मुताबिक मैंगखूट 1949 से अब तक के 10 सबसे विनाशकारी तूफानों में गिना जा रहा है। तूफान के कारण 162 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। ग्वांगडोंग प्रांत में तूफान के कारण दो लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट है। सरकारी मीडिया के मुताबिक 24 लाख से अधिक लोगों ने सुरक्षित स्थानों में शरण ली है। चीन में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की जिम्मेदारी संभालने वाले आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने रविवार को एक नोटिस जारी कर बताया कि उसने ग्वांगडोंग, हैनान, ग्वांगझी, गुइझोउ और युन्नान प्रांत के प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए 24 हजार से ज्यादा अधिकारियों को भेजा हैै।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App