चौगान में जगह- जगह गंदगी के ढेर

By: Sep 19th, 2018 12:05 am

खुले में शौच और बदबू से लोगों का चलना- फिरना मुश्किल

चंबा—विश्वविख्यात मणिमहेश यात्रा के शाही स्नान की समाप्ति के साथ ही घर वापसी के दौरान चौगान में उमडे़ श्रद्धालुओं की भीड़ के इर्द- गिर्द गंदगी फैलाने से बदबू का आलम बनकर रह गया है। ऐतिहासिक चौगान में बिखरी गंदगी के अलावा कैफे रोड़ पर श्रद्धालुओं के खुले में शौच करने से फैली बदबू से लोगों का चलना- फिरना मुश्किल हो गया है। शहरवासियों की मानें तो इस वर्ष ऐतिहासिक चौगान में मणिमहेश श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न संस्थाओं ने लंगर की व्यवस्था कर रखी थी। श्रद्धालुओं के द्वारा लंगर में प्रसाद ग्रहण करने के बाद गंदगी गिराने की कोई व्यवस्था न होने से चौगान में ही खान- पान की वस्तुएं गिराकर घर वापिस रवाना हो गए हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं के कैफे रोड़ पर खुले में शौच करने से बदबू फैलकर रह गई है। गंदगी व शौच से उठने वाली संड़ाध के कारण लोगों को नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि चौगान में लंगर लगाने वालों ने भी सफाई व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है और चौगान में गंदगी फैलाकर स्टाल बंद करके लौट गए हैं।  शहरवासियों से साथ ही प्रशासन से मांग रखी है कि मणिमहेश यात्रा के दौरान चौगान में लंगर लगाने की इजाजत मांगने वाली संस्थाओं को सफाई के बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए जाएंगे और भविष्य में लंगर लगाने की इजाजत देने से पहले गंदगी को खपाने की बेहतर व्यवस्था करने को कहा जाए। उन्होंने प्रशासन से श्रद्धालुओं के लिए चौगान में अस्थाई शौचालय का निर्माण करने का भी आग्रह किया है, जिससे वे खुले में शौच कर शहर के वातावरण को दूषित न करें। बहरहाल, चौगान में फैली गंदगी और कैफे रोड़ पर श्रद्धालुओं के खुले में शौच करने से शहर में गंदगी फैलने से वातारवरण दूषित होरहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App