छोटे वाहनों के लिए वैली ब्रिज बहाल

By: Sep 29th, 2018 12:05 am

भुंतर—खतरनाक ब्यास की प्रचंड लहरों के कारण चपेट में आया जिला कुल्लू के भुंतर का चर्चित वैली ब्रिज को छोटे वाहनों के लिए खोलने पर हाई-वे अथॉरिटी राजी हो गई है। पिछले चार दिनों से यातायात के लिए बंद इस पुल को छोटे वाहनों के लिए खोलने को लेकर एक हाई-वे अथॉरिटी के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय विधायक ने शुक्रवार को इसका मुआयना किया। इस दौरान अधिकारियों ने पाया कि उक्त पुल फिलहाल इतना खराब नहीं है कि इस पर किसी भी प्रकार के वाहनों को न चलाया जा सके। विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि जिला के सबसे महत्त्वपूर्ण पुल के बंद होने से भुंतर सहित जिला भर की जनता बहुत परेशान है और लोगों में इसको लेकर भारी आक्रोश भी है। दौरा करने पहुंची टीम के अनुसार पुल पर हालांकि भारी वाहनों को गुजारना खतरों भरा हो सकता है और इस की अनुमति नहीं दी जा सकती है। टीम ने इस दौरान शुक्रवार देर शाम से छोटे वाहनों के लिए बहाल करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि वैली ब्रिज के बंद होने के कारण मणिकर्ण, दियार, गड़सा के लिए वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है तो वाम मार्ग से होकर भी वाहनों की आवाजाही रूक गई है। तो स्थानीय लोगों को पुल के आर-पार होने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी रूपी-पार्वती घाटी के किसानों-बागबानों को हो रही है। जानकारी के अनुसार भुंतर सब्जी मंडी तक उत्पादों को पहंचाने के लिए इन्हें करीब दस किलोमीटर तक का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है जिसमें समय भी बहुत बर्बाद हो रहा है। इसी दिक्कत को देखते हुए छोटे वाहनों के लिए पुल को खोलने का फैसला लिया गया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुल को खोला नहीं गया था और देर रात तक खुलने की बात कही जा रही थी। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगेश चंद्रा, एसडीएम अमित गुलेरिया ने मुआयना करने के बाद कहा कि पुल को बहाल करने का फैसला लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App