जमीन-पैसे के लिए सगे भाई का कत्ल

By: Sep 15th, 2018 12:25 am

सुंदरनगर में बाप-बेटे ने अंजाम दी वारदात फोरलेन के मुआवजे को लेकर हुआ विवाद

सुंदरनगर— उपमंडल सुंदरनगर के कनैड़ गांव में बाप ने बेटे के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई को पैतृक मकान की जमीन के खातिर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पैतृक मकान का कुछ हिस्सा फोरलेन की जद में आ गया है, जिसके लिए मुआवजा भी मिलना था। अत: बड़ा भाई इस पैसे में अपना हिस्सा लेने की मंशा पाले बैठा था और इसी इसी के चलते दोनों भाइयों में विवाद पैदा हो गया था। पुलिस  ने मामले में संलिप्त बाप-बेटे को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला आईपीसी की धारा 302 व 34 के तहत दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को पांच दिन के पुलिस रिमांड में लेने के आदेश जारी किए गए। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के कनैड़ में दो भाइयों के बीच पिछले लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। यह विवाद गुरुवार रात इतना बढ़ गया कि चेतराम (65) और नागपाल (68) के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने बीच-बचाव भी किया। इतने में नागपाल का बेटा चमन (38) भी वहां पहुंच गया। दोनों ने मिल कर चेतराम के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। चेतराम का बेटा नरेंद्र कुमार पिता को सिविल अस्पताल सुंदरनगर लेकर आया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  हालांकि मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं, देर रात पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और मृतक के बेटे के बयान पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने नागपाल और चमन लाल के खिलाफ प्रारंभिक दृष्टि में हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर इंस्पेक्टर गुरुबचन सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई और एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। मामला आईपीसी की धारा 302 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल पाएगा।

पैसों के लालच ने करवाया पंगा

प्रस्तावित फोरलेन कीरतपुर-मनाली सुंदरनगर के कनैड़ से होकर गुजर रहा है। इस दौरान चेतराम और नाग पाल का पैतृक घर का कुछ हिस्सा फोरलेन में जा रहा है, लेकिन उस मकान पर छोटे भाई का कब्जा था।  वहीं, नागपाल फोरलेन की जद में आए पुराने मकान में हिस्सेदारी व फोरलेन से पैसे मिलने की सूरत में अपना हिस्सा लेने की इच्छा पाले बैठा था। इसी को लेकर दोनों में सहमति नहीं बन रही थी, जो छोटे भाई की मौत का कारण बनी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App