जस्टिस गोगोई होंगे जस्टिस मिश्रा के उत्तराधिकारी

By: Sep 4th, 2018 11:50 am
जस्टिस गोगोई होंगे जस्टिस मिश्रा के उत्तराधिकारी

नयी दिल्ली – उच्चतम न्यायालय के मौजूदा दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश रंजन गोगाई देश के नये मुख्य न्यायाधीश होंगे। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए वरीयता क्रम में अपने बाद के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश के नाम की सिफारिश नये मुख्य न्यायाधीश पद के लिए की है। विधि एवं न्याय मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, न्यायमूर्ति मिश्रा ने सभी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए न्यायमूर्ति गोगोई का नाम अपने उत्तराधिकारी के रूप में मंत्रालय को भेजा है। दो मौकों को छोड़कर वरीयता क्रम में शीर्ष न्यायाधीश को मुख्य न्यायाधीश बनाने की परम्परा रही है। इसके लिए कम से कम 30 दिन पहले निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश द्वारा सिफारिश की जाती है। न्यायमूर्ति मिश्रा का कार्यकाल दो अक्टूबर को समाप्त हो रहा है, ऐसी स्थिति में उन्होंने नये मुख्य न्यायाधीश के नाम की सिफारिश समय से कर दी है। अब उनके नाम पर राष्ट्रपति की मोहर लगनी है। न्यायमूर्ति गोगोई तीन अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं। वह 17 नवम्बर 2019 तक मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App