जाते-जाते कहर बरपाएगी बरसात

By: Sep 1st, 2018 12:01 am

दो से चार सितंबर तक शिमला-कुल्लू-मंडी सोलन-सिरमौर जिला में बारिश के आसार

शिमला — प्रदेश में शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर में मौसम फिर रौद्र रूप दिखाएगा। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के इन क्षेत्रों में दो से चार सितंबर तक कई जगह बारिश होगी। राज्य के मैदानी व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश होगी। समूचे प्रदेश में छह सितंबर तक मौसम खराब रहेगा। प्रदेश में गुरुवार को मानसून सामान्य बना रहा। राज्य में कई जगह बारिश हुई। मंडी के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश रिकार्ड की गई। गोहर में 65, जोगिंद्रनगर में 50, गगल 43, सुजानपुर टिहरा में 41, पंडोह में 28, सरकाघाट में 27, गुलेट में 20, धर्मशाला में 19, सुंदरनगर में 11, देहरागोपीपुर में सात, करसोग-बैजनाथ में चार मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों में धूप खिली रही, तो कई जिलों में धुंध घिरी रही, जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव आया है। चंबा, डलहौजी, कल्पा-भुंतर के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में दो से चार सितंबर तक अनेक स्थानों पर बारिश होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App