जिस खामोशी से आए उसी से अलविदा

By: Sep 16th, 2018 12:05 am

नई दिल्ली— भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने जिस खामोशी से लगभग 12 साल पहले अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था, उसी खामोशी से उन्होंने इसे अलविदा भी कह दिया। इन 12 सालों में सरदार मौजूदा समय के भारतीय हाकी के सबसे बड़े सितारों में एक बन कर उभरे। भारतीय हाकी का चेहरा होने के साथ यह करिश्माई मिडफील्डर वैश्विक स्टार भी था। सरदार का सपना 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने का था, लेकिन उन्होंने इससे पहले ही हाकी से संन्यास ले लिया। एशियाई खेलों में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद 32 साल के इस खिलाड़ी ने अलविदा कहने का मन बना दिया।  सरदार ने कहा, मैं खेलना जारी रखना चाहता था, लेकिन मैं मलेशिया से मिली हार को पचा नहीं पा रहा हूं। उस हार के बाद मैं कई दिनों तक सो नहीं पाया। इसके बाद ही मैंने संन्यास के बारे में सोचना शुरू किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App