जीएसटी-नोटबंदी ने बर्बाद किया हर वर्ग

By: Sep 15th, 2018 12:00 am

हिसार— इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) संसदीय दल के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और नोटबंदी से समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है। उन्होंने शुक्रवार को यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी और नोटबंदी की मार से कोई वर्ग नहीं है जो बर्बाद होने से बचा हो। इतने दिन बीत जाने के बाद भी आमजन, व्यापारी छोटे दुकानदार इससे हुए नुकसान से उभर नहीं पाए हैं। श्री चौटाला ने कहा कि भाजपा के चार वर्ष के शासनकाल में किसानों की आय तो दुगुनी नहीं हुई, लेकिन उनका खर्चा जरूर दोगुना हो गया है। किसानों को मंहगा डीजल खरीदना पड़ रहा है तथा खाद पर पांच प्रतिशत और कीटनाशक दवाइयों पर 18 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ रहा है। इनेलो सांसद ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम मूल्य भी नहीं मिल रहा है, मजबूरन किसानों को औने पौने दामों में अपनी फसल बेचनी पड़ती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App