टटियाणा में दिलाई सही पोषण, देश रोशन की शपथ

By: Sep 14th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब – गिरिपार क्षेत्र के गांव टटियाणा में पोषण माह के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टटियाणा में जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर द्वारा एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य सही पोषण की जानकारी प्रदान करना व बाल विवाह के बढ़ते मामलों में रोक लगाना व बच्चों से जुड़े सभी कानूनों की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल संरक्षण अधिकारी एमएस चौहान ने की। जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी सोहन सिंह ने बाल मजदूरी निषेध कानून, जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया तथा इस इकाई की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। साथ ही शक्ति बटन ऐप, किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विधि एवं पर्यवेक्षिका अधिकारी मोहम्मद शमीम ने बाल विवाह के निषेध, बच्चों को यौन शोषण के बारे, बच्चों को विपरीत परिस्थितियों में सुरक्षा के गुण सिखाए गए। लैंगिग अपराधों से बच्चों का अधिनियम 2012 व चाईल्उ हेल्पलाइन 1098 की जानकारी दी। आउट रीच वर्कर आइशा ने गुड टच, बैड टच से संबंधित एनिमेशन कोमल फिल्म बच्चों को दिखाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App