टाटा मुंबई मैराथन को मिला गोल्ड लेवल

By: Sep 15th, 2018 3:49 pm
टाटा मुंबई मैराथन को मिला गोल्ड लेवल

टाटा मुंबई मैराथन को अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने गोल्ड लेवल का दर्जा दे दिया है जिससे यह देश में एकमात्र गोल्ड लेवल मैराथन बन गयी है। रेस  आयोजक प्रोकैम इंटरनेशनल ने शनिवार को यह घोषणा करते हुए बताया कि आईएएएफ ने टाटा मुंबई मैराथन के 16वें संस्करण को गोल्ड लेवल का दर्जा दे दिया है। इसके साथ ही यह मैराथन देश की पहली गोल्ड लेवल मैराथन बन गयी है और एशिया की विशिष्ट मैराथन में शुमार हो गयी है। टाटा मुंबई मैराथन दुनिया की शीर्ष 10 मैराथन में शुमार है। 405,000 डॉलर की कुल पुरस्कार राशि वाली इस मैराथन का आयोजन 20 जनवरी 2019 को होना है और इसमें छह वर्गों में 46000 से अधिक प्रतियोगी हिस्सा लेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App