टी-20 विश्वकप में हरमनप्रीत को महिला टीम की कमान

By: Sep 28th, 2018 3:50 pm
टी-20 विश्वकप में हरमनप्रीत को महिला टीम की कमान

नयी दिल्ली – स्टार बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर को नवंबर में वेस्टइंडीज़ में होने वाले आईसीसी महिला विश्वकप ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गयी है जबकि स्मृति मंधाना को उपकप्तान चुना गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने 9 से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज़ की मेजबानी में होने वाले महिला विश्वकप के लिये राष्ट्रीय टीम का चयन किया है।  महिला विश्वकप के छठे संस्करण में भारतीय टीम को ग्रुप बी में शामिल किया गया है जिसमें आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड अन्य टीमें हैं। कुल 10 टीमें टूर्नामेंट में खिताब के लिये उतरेंगी। विश्वकप की शुरूआत गुयाना में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी।  विश्वकप का ओपनिंग मैच 9 नवंबर को होगा जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुयाना में मैच होगा। भारतीय टीम का दूसरा मैच 11 नवंबर को पाकिस्तान से इसी मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद 15 नवंबर को भारतीय टीम आयरलैंड से, 17 नवंबर को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App