डांस से दिया स्वच्छता का संदेश

By: Sep 20th, 2018 12:05 am

रामशहर कालेज में विद्यार्थियों ने बिखेरे नृत्य के जलवे

नालागढ़—नालागढ़ उपमंडल के रामशहर कालेज में समिक मैके के सौजन्य से नृत्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय नृत्य के माध्यम से पर्यावरण और स्वच्छता का संदेश देना था। कालेज प्राचार्य डा. हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मैके संस्था की शिवालिका कटारिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की, जबकि विद्यार्थियों ने नृत्य की अदाओं की छटा बिखेरी। मंच का संचालन प्रो. रणजोध सिंह ने किया। जबकि इस मौके पर प्रो. सुमन कुमारी, प्रो. दीपा भंडारी, प्रो. ममता शर्मा, प्रो. नीलम कुमारी, संजीव कुमार, विनय कुमार, संजय कुमार, रामरतन, रीटा देवी, मीना देवी सहित 100 विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रो.रणजोध सिंह ने कहा कि शिवालिका कटारिया भारतीय कथक नृत्य कला में सिद्धहस्त है और पिछले 15 सालों से कथक से जुड़ी हुई है तथा देश के अलावा विदेशों में भी कथक नृत्य प्रस्तुत कर चुकी है। उन्होंने कहा कि वह यहां इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहंुची और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और शास्त्रीय नृत्य की विभिन्न विद्याओं से परिचित करवाया, अपितु उन्हें कथक सीखने का मौका भी दिया। उन्होंने कहा कि शिवालिका कटारिया ने स्वयं भू-नमन नृत्य करते हुए भूमि का महत्त्व समझाया और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया। कालेज प्राचार्य डा. हरप्रीत कौर ने मुख्यातिथि शिवालिका कटारिया का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और अपने अभिभाषण में भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्यातिथि सहित प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App