डीजीपी एसआर मरड़ी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग, थाना प्रभारियों से मांगा हिसाब

By: Sep 15th, 2018 4:19 pm

धर्मशाला — प्रदेश पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी ने कहा कि वर्तमान में हेरोइन की समस्या गंभीर बनी हुई है। पंजाब, दिल्ली व जम्मू-कश्मीर से चिट्टा हिमाचल में भेजा जा रहा है। डीजीपी ने शनिवार को तीन जिलों कांगड़ा, चंबा, ऊना के पुलिस अधिकारियों से बैठक की। बैठक में संबंधित जिलों के एसपी, एएसपी, डीएसपी व थाना प्रभारियों ने भाग लिया। डीजीपी ने बताया कि बैठक के दौरान जिला में गठित नशा निवारण कमेटियों की गतिविधियों को रिव्यू किया गया। अपराध के मामलों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न मामलों बारे थाना प्रभारियों से सवाल-जवाब भी किए गए। एसएसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता जरूरी है, इस दिशा में प्रदेश पुलिस कार्य कर रही है, वहीं सेलिब्रेटिज का भी नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने में सहयोग लिया जा रहा है। अब तक प्रदेश पुलिस अढ़ाई लाख लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर चुकी है। उन्होंने बताया कि तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा का नशे के खिलाफ संदेश विश्व भर में प्रचारित हुआ है, क्योंकि नशे की समस्या अकेली हिमाचल की नहीं, बल्कि पूरे देश व विश्व के अन्य देशों में भी है। मिल्खा सिंह ने भी नशे के खिलाफ संदेश दिया है, जिसका वीडियो क्लिप भी पुलिस ने अपलोड किया है। उन्होंने कहा कि खनन व नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस द्वारा विभिन्न जिलों में साथ लगते राज्यों के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App