डूसू चुनाव में पकड़ी गई ईवीएम में गड़बड़ी

By: Sep 14th, 2018 12:02 am

नई दिल्ली— दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में वोटों की गिनती गुरुवार को ईवीएम में गड़बड़ी पर हुए हंगामे के बाद कुछ देर के लिए रोक दी गई। जानकारी के मुताबिक करीब छह ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई, जिस पर कांग्रेस के स्टूडेंट विंग एनएसयूआई ने जमकर हंगामा किया। दरअसल, सेक्रेटरी पोस्ट की मतगणना के दौरान 10 नंबर बूथ पर डाले गए वोटों को लेकर हंगामा शुरू हुआ। सेक्रेटरी पोस्ट पर एक ईवीएम में 10 नंबर के बटन पर 40 वोट दर्ज थे, जबकि मशीन में नोटा समेत सिर्फ नौ ही बटन थे। इसी को लेकर विवाद बढ़ गया। इसके बाद कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने काउंटिंग स्टेशन के शीशे भी तोड़ दिए। तनाव बढ़ता देखकर पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसके बाद मतगणना रोक दी। हालांकि बाद में की गई मतगणना में एबीवीपी तीन सीटों पर विजयी रही, जबकि एनएसयूआई के हाथ में एक सीट आई। शुरुआती राउंड की मतगणना तक एनएसयूआई अध्यक्ष और सचिव पद पर आगे चल रही थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App