डैहर में 17, बद्दी-नालागढ़ में सात को डेंगू

By: Sep 9th, 2018 12:02 am

 नालागढ़, डैहर  —डेंगू का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार बीबीएन में डेंगू का आंकड़ा 185 हो गया है। बद्दी और नालागढ़ में 7 नए रोगी डेंगू पॉजीटिव पाए गए है। बद्दी अस्पताल में हुए 35 टेस्टों में से 6 पॉजीटिव, जबकि नालागढ़ में 27 टेस्टों में से एकमरीज पॉजीटिव पाया गया है।  बीबीएन के तहत बद्दी में 143 और नालागढ़ में 42 मामले डेंगू के डिटेक्ट हो गए हैं। इसके अलावा जिला मंडी के डैहर में डेंगू के 17 नए मामले सामने आए हैं। गौर हो कि जिला बिलासपुर में डेंगू के मामले शुरुआती चरण में सामने आए थे। इसके बाद डेंगू ने बीबीएन -परवाणू, हमीरपुर तथा मंडी में भी लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। बहर हाल स्वास्थ्य विभाग बीमारी पर पूरी नजर रखे हुए है, लेकिन बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App