डोडा पोस्त सहित दो गिरफ्तार

By: Sep 17th, 2018 12:02 am

भिवानी में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबोचे आरोपी

चंडीगढ़ – हरियाणा पुलिस महानिदेशक बीएस संधू द्वारा ड्रग तस्करों पर रोक लगाने के दिए गए निर्देशों की अनुपालना में नार्कोटिक स्टाफ सिरसा की टीम ने जिला भिवानी से दो आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से लाखों रुपयों का पांच क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव गरवा जिला भिवानी निवासी पवन व गोपालवास जिला भिवानी के नवदीप के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव गरवां की सीमा में बने पोल्ट्री फार्म पर एक गाड़ी करेटा के चालक पवन निवासी गांव गरवां जिला भिवानी से 12 कट्टे कचरा डोडा पोस्त जिनका वजन तीन क्विंटल व गाड़ी स्विफ्ट डिजायर के चालक नवदीप निवासी गोपालवास जिला भिवानी से आठ कट्टे कचरा डोडा पोस्त जिनका वजन दो क्विंटल सहित काबू किया।  इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिय प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया है कि वे यह डोडा सिरसा, हिसार, भिवानी इत्यादि जगह पर बेचते थे। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में मामला दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App