तालचर उर्वरक संयंत्र में 1033 करोड़ के निवेश को मंजूरी

By: Sep 20th, 2018 12:03 am

नई दिल्ली — सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की आरसीएफ द्वारा ओडिशा के तालचर में उर्वरक संयंत्र परियोजना में 1033.54 करोड़ रुपए की इक्विटी पूंजी डालने को बुधवार को मंजूरी दे दी। तालचर फर्टिलाइजर लिमिटेड 11500 करोड़ रुपए की लागत से इस संयंत्र को पटरी पर लाएगा। तालचर फर्टिलाइजर लिमिटेड एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, जिसमें गेल, कोल इंडिया, आरसीएफ और फर्टिलाइजर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एफसीआईएल) की हिस्सेदारी है। इस कदम से यूरिया का घरेलू उत्पादन बढ़ेगा और आयात पर निर्भरता कम होगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने उर्वरक विभाग के 1035.54 करोड़ रुपए के इक्विटी निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App