त्रिलोकनाथ मंदिर में होगा भक्तों का पंजीकरण

By: Sep 12th, 2018 12:05 am

केलांग—केलांग के उदयपुर स्थित त्रिलोकनाथ मंदिर मंे आने-जाने वाले हर भक्त का अब पंजीकरण किया जाएगा। यही नहीं मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता कदम उठाने का निर्णय लिया गया है। मंदिर में पांच नए सीसीटीवी कैमरे जहां लगाए जाएंगे, वहीं सुरक्षा कर्मियों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। हाल ही में हुई मंदिर न्यास कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मंदिर के जीर्णोद्वार की भी योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रहती है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रख अब यह निर्णय लिय गया है कि आने वाले दिनों में मंदिर पहुंचने वाले भक्तों का पंजीकरण  किया जाएगा। यहां बता दें कि हिंदुओं और बौद्ध अनुयायियों के ऐतिहासिक त्रिलोकीनाथ मंदिर का जीर्णोद्घार लगभग एक करोड़ की राशि से किया जाएगा। मंदिर न्यास कमेटी इस योजना को अंजाम देगी। मंदिर में पांच अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया। ऐसे में मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है। इसके अलावा मंदिर में लंगर आदि की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त कमरे का निर्माण करने पर मंदिर न्यास कमेटी ने हामी भरी है। इन दिनों भी त्रिलोकीनाथ मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि त्रिलोकनाथ मंदिर में हाल ही में शातिरों ने सेंध लगा यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। ऐसे में मंदिर की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे। लोगों ने प्रशासन से मांग की थी कि मंदिर की सुरक्षा को और कड़ा किया जाए। लिहाजा अब मंदिर की सुरक्षा के साथ-साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं का भी पंजीकरण किया जाएगा। प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि मंदिर के जीर्णोद्वार के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं की भी व्यवस्था की जाए। यहां बता दें कि लाहुल-स्पीति में त्रिलोकनाथ मंदिर एक ऐसा मंदिर है, जहां दो धर्मों के लोग पूजा-अर्चना एक साथ करते हैं। इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के हवाले से कहें तो यह मंदिर अपने आप में कुछ खास है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App