ददाहू कालेज को 15 दिन में फैकल्टी का वादा

By: Sep 15th, 2018 12:05 am

संगड़ाह —भाजपा नेता बलवीर चौहान के नेतृत्व में शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री से मिले रेणुकाजी मंडल के 150 के करीब पार्टी कार्यकर्ताओं तथा अभिभावकों को सीएम ने 15 दिन के अंदर हाल ही में शुरू किए गए ददाहू महाविद्यालय में दो प्राध्यापकों की नियुक्ति का भरोसा दिया। भाजपाइयों के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा किए तीन माह पूर्व क्षेत्र हित को देखते हुए सोच विचार कर उक्त कॉलेज में कक्षाएं शुरू करवाई गई है तथा यहां पंद्रह दिनों में फैकल्टी की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी साल में बिना वांछित बजट के ऐसी कईं अधिसूचनाएं जारी की गई। पूर्व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी बलवीर चौहान तथा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला रेणुकाजी के उद्घाटन समारोह दौरान ददाहू महाविद्यालय के भवन के शिलान्यास का भी भरोसा दिया है। गौरतलब है किए गत दो माह से उक्त महाविद्यालय को लेकर कांग्रेस व भाजपा नेताओं में काफी बयानबाजी चल रही थी तथा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक उक्त मामले में कईं बार प्रदेश सरकार के खिलाफ  बयान जारी कर चुके हैं। पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में 2017 में चुनाव से कुछ समय पूर्व उक्त कॉलेज की अधिसूचना जारी की गई थी, तथा गत वर्ष यहां कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी थीं। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा मंडल पदाधिकारी प्रताप तोमर, बलवीर चौहान, अरुण गर्ग, डीआर शर्मा, विजेंद्र शर्मा, विनय व जगत सिंह आदि ने ददाहू महाविद्यालय में स्टाफ  का भरोसा देने के लिए सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App