दस महिलाओं, तीन बच्चें को किया एयर लिफ्ट

By: Sep 28th, 2018 12:05 am

केलांग—कई फुट बर्फ से ढ़की गगनचुंबी चोटियांे से घिरी लाहुल-स्पीति जिला की संकरी घाटियों में लगभग छह दिन से फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए आकाश के प्रहरियों ने गुरुवार को भी एक के बाद एक कई उड़ानें भरीं। स्क्वाड्रन लीडर विपुल गोयल के नेतृत्व में भारतीय वायु सेना के एमआई-17, वी-5 हेलिकाप्टर ने खाद्य सामग्री के साथ सुबह करीब नौ बजे भुंतर हवाई अड्डे से कुंजम दर्रे के अत्यंत दुर्गम क्षेत्र की ओर उड़ान भरी।    छतड़ू में फंसे लोगों को खाने के पैकेट गिराने के बाद हेलिकाप्टर जैसे ही छोटा दड़ा की ओर बढ़ा तो वहां लगभग छह दिन से फंसे लोगांे की मानों जान में जान आ गई हो। उनके लिए आकाश के प्रहरी वायु सेना के अधिकारी और जवान फरिश्तों से कम नहीं थे। चारों ओर बर्फ  से ढ़की छोटा दड़ा की बहुत ही संकरी घाटी में हेलिकाप्टर को हवा में रोककर वायु सेना के जांबाजों ने दस महिलाओं और तीन छोटे-छोटे बच्चों को एयर लिफ्ट किया, तो मानों उम्मीद खो चुके इन लाचार लोगों को नई जिंदगी मिल गई हो। छोटा दड़ा में फंसे दर्जनों लोगों में से पहले इन महिलाओं और बच्चों को निकाला गया। हेलिकाप्टर में दाखिल होते ही जहां वे अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे थे, वहीं भारतीय वायु सेना के जांबाजों का बार-बार आभार व्यक्त कर रहे थे।  छोटा दड़ा से दस महिलाओं व तीन बच्चों को निकालने के बाद इसी उड़ान से कुंजम दर्रा के नजदीक फंसे लोगों के लिए खाद्य सामग्री फेंकी गई। इसके पश्चात एमआई-17, वी-5 ने लाहुल घाटी के संतीगरी हेलिपैड से भी आठ अन्य लोगों को साथ लेकर कुल 21 लोगों को कुल्लू पहुंचाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App