दस सितंबर से नहीं दौड़ेंगी प्राइवेट बसें, किराया न बढ़ाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे आपरेटर

By: Sep 5th, 2018 4:35 pm

हमीरपुर— किराया बढ़ाने की मांग लेकर हिमाचल के निजी बस आपरेटर दस सितंबर से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाएंगे और इस दौरान प्रदेश भर में सेवा उपलब्ध नहीं करवाएंगे। बुधवार को हमीरपुर में जुटे निजी बस आपरेटरों ने एकमत से यह फैसला लिया। हंगामे से भरपूर इस बैठक में संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश पराशर ने आरोप लगाया कि वे लंबे समय से मांगें मनवाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं, पर हर बार आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल रहा। डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जबकि बस किराया वहीं का वहीं है। हालात ये हैं कि अब उन्हें रोजी-रोटी के भी लाले पडऩे लगे हैं। निजी बस आपरेटरों ने सरकार से की मांग है कि न्यूनतम बस किराया तीन के स्थान पर दस रुपए किया जाए और जो पांच तरह के टैक्स लगाए गए हैं, उनमें रियायत दी जाए। बैठक में प्रदेश भर से आए बस आपरेटर्ज ने एकमत होकर फैसला लिया कि जब तक सरकार उनकी मांगें मान नहीं लेती, तब तक बसें नहीं चलाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App