दिल्ली में पांच को गरजेंगी आगनबाड़ी वर्कर्ज

By: Sep 3rd, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब —केंद्र सरकार की मजदूर और कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ पांच सितंबर को होने वाले प्रदर्शन में पांवटा साहिब से भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं व सहायिकाएं दिल्ली कूच करेगी। यह निर्णय रविवार को पांवटा साहिब के लोनिवि विश्राम गृह में हुई आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स यूनियन की बैठक में लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पीसीसी की सदस्य नसीमा बेगम ने की। इस बैठक में निर्णय हुआ कि प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार लगातार आंगनबाड़ी यूनियन की मांगों की अनदेखी कर रही है। यूनियन हरियाणा की तर्ज पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 11,500 रुपए व हेल्पर को छह हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय की मांग कर रही है। आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर की सेवानिवृत्ति की आयु हरियाणा के तर्ज पर 65 साल की जाए। पीसीसी सदस्य नसीमा बेगम ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं दिल्ली में होने जा रहे पांच सितंबर के विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर केंद्र की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App