देहर खड्ड पर लटक गई स्कूली बस

By: Sep 30th, 2018 12:10 am

चुवाडी—उपमंडल के टिकरी-समोट मार्ग की बिगड़ी हालत के चलते शनिवार सवेरे स्कूली छात्रों से भरी बस के अचानक सडक से बाहर निकलकर देहर खड्ड की ओर लटक गई। इससे बस में सवार छात्रों की सांसें कुछ देर के लिए हवा में थम गई। बस को लटकता देख मौके पर पहंुचे लोगों ने बस में सवार सुरक्षित छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान मार्ग पर करीब दो घंटे यातायात भी बाधित रहा। दोपहर बाद इस घटना के बाद सहमे अभिभावकों ने एसडीएम भटियात बच्चन सिंह से मुलाकात कर सडक का मुरम्मत कार्य करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा है कि अगर एक माह के भीतर मार्ग की हालत में सुधार हेतु ठोस कदम न उठाए गए तो वे सडकों पर उतरकर आंदोलन की राह अपना लेंगें। महिला मंडल टिकरी की प्रधान अनिता देवी, पूर्व युवा मोरचा अध्यक्ष रविंद्र कुमार, शिमलो देवी, अनिता, विमला, ममता देवी, किरण, ज्योति, अजय, अंग्रेज व अशोक आदि का कहना है कि टिकरी- समोट मार्ग पर करीब आठ वर्ष पहले कोलतार बिछाने के बाद विभाग ने इसकी सुध नहीं ली है। जिस कारण मार्ग की हालत काफी बिगड चुकी है। शनिवार को पेश आई घटना भी मार्ग की खराब हालत के कारण पेश आई है। घटना के बाद अभिभावक अपने नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर ओर चिंतित हो उठे हैं, क्योंकि अगर बस मार्ग से बाहर निकलने के बाद कंट्रोल न होती तो यहां नुरपूर बस हादसे की पुनरावृत्ति से इंकार नहीं किया जा सकता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App