दो ट्रक ड्राइवरों पर जानलेवा हमला

By: Sep 30th, 2018 12:20 am

बिलासपुर में ब्रह्मपुखर के पास वारदात, मोबाइल-ट्रक की चाबियां छीनी

  नम्होल —शुक्रवार रात के समय ब्रह्मपुखर और नौणी के बीच  लिफ्ट के बहाने दो लोगों ने ट्रक रुकवाकर दो ड्राइवरों पर जानलेवा हमला कर दिया है। डंडे से किए गए हमले के चलते ड्राईवर के सिर पर छह टांके लगे हैं। हमलावर उससे मोबाइल और ट्रक की चाबियां भी छीनकर ले गए। वहीं, रात को ही ऐसे ही असामाजिक तत्त्वों के हमले में घायल हुआ एक और ट्रक ड्राइवर बिलासपुर अस्पताल में उपचाराधीन है। इन घटनाओं क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार अर्की निवासी ट्रक ड्राइवर युवक सतीश कुमार गत शुक्रवार रात बागा फैक्टरी से सीमेंट का ट्रक लेकर पंजाब के खानपुर खुई के लिए रवाना हुआ। रात करीब डेढ़ बजे ब्रह्मपुखर से कुछ आगे सगीरठीं के पास सड़क के किनारे खड़े दो लोगों ने ट्रक रोकने का आग्रह किया।  रात के समय उन्हें जरूरतमंद समझकर सतीश ने ट्रक रोक दिया। उक्त लोगों ने नौणी तक जाने की बात कहते हुए लिफ्ट मांगी। सतीश ने उन्हें ट्रक में बिठा लिया। वहां से महज एक-दो मोड़ आगे दोनों लोगों ने ट्रक रुकवाकर डंडे से सतीश पर हमला कर दिया।  हमलावरों ने उससे मोबाइल और चाबी छीनकर उसे ट्रक से नीचे उतार दिया। विरोध करने पर वे दोबारा मारपीट करने लगे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुछ अन्य ट्रक ड्राइवर मारपीट होते देख वहां रुके। इस पर हमलावर रात के अंधेरे में वहां से फरार हो गए। बाद में घायल सतीश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर पर 6 टांके लगाए गए। बताया जा रहा है कि सतीश से कुछ देर पहले एक और बुजुर्ग ट्रक ड्राइवर भी ऐसे ही असामाजिक तत्त्वों के हमले व लूट का शिकार हुआ था। हालांकि उसका नाम पता नहीं चल पाया है, लेकिन वह अस्पताल में उपचाराधीन है। उसके सिर पर भी टांके लगे हैं। सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से कोई गिरोह सक्रिय है, जो रात के अंधेरे में सुनसान जगहों पर हाथ जोड़कर लिफ्ट के बहाने वाहनों को रुकवाता है। इनमें ऐसे लोग शामिल हैं, जो नशे के आदी हैं। नशे के लिए पैसा जुटाने की मंशा से वे ऐसा कृत्य कर रहे हैं, क्योंकि ज्यादातर ट्रकों में ड्राइवर अकेले ही होते हैं। ऐसे में उक्त असामाजिक तत्त्व मुख्य रूप से ट्रकों को निशाना बना रहे हैं। यदि किसी ने दया दिखाकर उनके लिए गाड़ी रोक दी तो उसके साथ मारपीट करके उसे लूट लिया जाता है। शुक्रवार आधी रात के समय ब्रह्मपुखर व नौणी के बीच दो ट्रक ड्राइवर भी इसी गिरोह का शिकार हुए हैं।   एसपी बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि ब्रह्मपुखर और नौणी के बीच ट्रक ड्राइवरों पर हमले या लूट की फिलहाल कोई शिकायत उनके ध्यान में नहीं आई है लेकिन यदि ऐसा हुआ है तो इसकी जांच कर असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App