दो दिन काम बंद रखेंगे ठेकेदार

By: Sep 16th, 2018 12:02 am

जीएसटी रिफंड फार्मूले से नाराज कांट्रैक्टर्ज ने सरकार को चेताया

 शिमला— सरकारी काम करने वाले ठेकेदारों ने प्रदेश भर में दो दिन तक निर्माण कार्यों को बंद रखने का ऐलान किया है। जीएसटी के रिफंड का मुद्दा हल न होने से नाराज कांट्रेक्टर्ज ने यह आरोप भी लगाया है कि पर्यटन निगम बाहर के ठेकेदारों को काम दे रहा है, जिसकी उन्होंने जांच की भी मांग की है। 17 व 18 सितंबर को इन ठेकेदारों ने प्रदेश भर में निर्माण कार्य को बंद रखने का ऐलान किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनका मसला 15 दिन में नहीं सुलझाया गया तो वे लोग सख्त कदम उठाएंगे। प्रदेश सरकार द्वारा कांट्रेक्टर्ज के लिए जीएसटी रिफंड का जो फार्मूला सरकार ने सुझाया है, उसे ठकेदारों ने नकार दिया है। प्रदेश कांट्रैक्टर वेलफेयर एसोएिशन ने सरकार के फार्मूले को अस्वीकार करते हुए इसमें बदलाव को कहा है। इस संबंध में एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक  सतीश कुमार विज की अध्यक्षता में हुई जिसमें मामले पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जीएसटी रिफंड का जो फार्मूला सुझाया गया है, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। उन्होंने मांग की कि पहली जुलाई, 2017 से पहले के कार्यों पर जीएसटी का पूरा रिफंड कांट्रेक्ट एग्रीमेंट के तहत  किया जाए। एसोसिएशन ने यह भी मांग की कि नए कार्यों के आबंटन में भी जीएसटी अलग से दिया जाए। एसोसिएशन ने इस संदर्भ में कई दफा विभाग और सरकार से बातचीत की है जिसका निपटारा अभी तक नहीं हो सका है। फलरूवरूप सभी छोटे व बड़े ठेकेदारों को जीएसटी का भुगतान खुद करना पड़ रहा है जिससे उनपर अतिरिक्त बोझ पड़ गया है।

बाहरी लोगों को काम

बैठक में यह मुद्दा भी उठाया गया कि प्रदेश पर्यटन विकास निगम कुछ बाहर के ठेकेदारों को गलत तरीके से कार्य आबंटित कर रहा है। हिमाचल के ठेकेदारों को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी बाहर कर दिया गया है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App