द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे पाकिस्तान और यूएई

By: Sep 20th, 2018 11:01 am

द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे पाकिस्तान और यूएई

पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने आपसी पारस्परिक सहयोग के मौजूदा स्तर पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के बीच आबू धाबी में बुधवार को हुयी बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। पाकिस्तान रेडियो ने गुरुवार को एक रिपोर्ट में बताया कि दोनों देशों ने क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर समान रुख और विचार होने पर भी संतोष व्यक्त किया।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और यूएई के क्राउन प्रिंस ने दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और मजबूत बनाने तथा विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने को लेेकर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री इमरान खान के यूएई दौरे में उनके साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वित्त मंत्री असद उमर, सूचना मंत्री फवाद हुसैन चौधरी, वाणिज्यिक सलाहकार अब्दुल रजाक और संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के राजदूत मुअज्जम अहमद खान दाऊद भी मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App