धर्मपुर कालेज में मनीषा की एससीए की कमान

By: Sep 20th, 2018 12:05 am

सोलन –राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में वर्ष 2018-19 के लिए एससीए कार्यकारिणी का गठन के लिया गया है। महाविद्यालय में एससीए का गठन विश्वविद्यालय के वैधानिक अधिनियम व दिशानिर्देश को पूरा करने व विद्यार्थियों के अंकों की प्रतिशतता के आधार पर किया गया है जिसमें बीए की छात्रा मनीषा को अध्यक्ष व बीकॉम पांचवें सेमेस्टर से संशिता को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा महक पंवर बीए तृतीय वर्ष को सचिव व अमित अत्रि बीकॉम प्रथम वर्ष को सह सचिव बनाया गया है । इसके अलावा सीआर और चार नोमीनेटड मेंम्बर भी चूने गए हैं जिसमें बीकॉम पांचवें सेमेस्टर  की सीआर अकांक्षा, बीकॉम पंचम् सेमेस्टर की सीआर कोमल शर्मा, बीए पंचम सेमेस्टर से मधु वर्मा, बीए तृतीय सेमेस्टर हिमानी चोपड़ा, बीकॉम तृतीय सेमेस्टर से वैशाली, बीकॉम प्रथम से पायल व बीए प्रथम से सुनीता को सीआर बनाया गया है जबकि विनीत, लक्ष्य, मुकुल कश्यप व शिवानी को सदस्य के रूप में चुना गया। वहीं स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन में भी एससीए का गठन कर लिया गया है। जिसमे प्रधान एमए अंग्रेजी की छात्रा अनिता, उपप्रधान बीएससी पंचम की छात्रा कृतिका प्रसाद, निधि वर्मा को सचिव तथा साक्षी शर्मा को सयुक्त सचिव चुना गया है। इस दौरान धर्मपुर महाविद्यालय की प्राचार्या ड़ा. उषा नेगी व प्रचार्या सोलन ने कहा कि जल्द ही नवनियुक्त एससीए का गठन विद्यार्थियों की प्रतिशतता के आधार पर किया गया है। जल्द ही इसके लिए नववियुक्त छात्र संगठन की शपथ के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App