नई औद्योगिक नीति दे रही लाभ

By: Sep 6th, 2018 12:02 am

पंचकूला— हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि प्रदेश में ग्रीन व क्लीन इंडस्ट्री को प्रमोट करने के लिए सरकार ने नई औद्योगिक नीति तैयार की है। इस नीति की बदौलत एक वर्ष के दौरान 20716 नए यूनिट स्थापित हुए हैं तथा उनसे एक लाख 33 हजार 823 युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। श्री गोयल सेक्टर-10 स्थित में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ओद्यौगिक नीति की जानकारी प्रत्येक उद्यमी को देने के लिए प्रत्येक जिला में व्यापार मेले आयोजित किए जाएगें, जिनके माध्यम से उद्यमियों को नई नीति के प्रति जागरूक करके प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में उद्योगपतियों को सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी ही नहीं मिलती थी। जब वे किसी तरह की औपचारिकता के लिए कार्यालय जाते थे, तब उन्हें नीतियों के बारे में केवल कुछ ही जानकारी मिलती थी। उन्होंने कहा कि नई उद्योग नीति के लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के लिए प्रदेश में माहौल तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि इज ऑफ डूंईग बिजनेस में अब उतर भारत में हरियाणा पहले नंबर पर है तथा उद्योगपतियों के सहयोग एवं निरंतर फीड बैक के बदलाव के चलते शीघ्र ही प्रदेश नंबर एक पर आएगा। एमएसएमई के स्पोर्ट हेतु 25 मिनी क्लस्टर की घोषणा की गई, जिसमें से 17 क्लस्टर पर कार्य चल रहा है तथा शेष सभी क्लस्टर 30 जून तक बन कर तैयार हो जाएगे। उन्होंने बताया कि बरवाला में 15 करोड़ रुपए की राशि से 12 क्लस्टर स्वीकृत किए गए हैं। उद्योग मंत्री ने बताया कि प्रदेश में स्थापित सिंगल विंडो सिस्टम में एक ही स्थान पर 70 तरह की एनओसी मुहैया करवाई जा रही है। पिछले साल से अब तक 20094 उद्यमियों ने एनओसी के लिए आवेदन किया, जिसमें से केवल 54 एनओसी बाकि हैं तथा शेष 20040 उद्यमियों को केवल 30 दिन में एनओसी जारी करने का रिकॉर्ड कायम किया है। इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, देवेंद्र जैन, हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य बीबी सिंगल, रजनीश गर्ग, रॉकी मित्तल, सुमित गोयल सहित लघु भारती संस्थान के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App