नशे के खिलाफ खुद को मजबूत करें युवा

By: Sep 14th, 2018 12:01 am

हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट में डीजीपी मरड़ी ने छात्रों से किया आह्वान

नाहन— आज देश का युवा नशे के चंगुल में जकड़ता जा रहा है, जो समाज के लिए एक चिंता का विषय है। समाज की इस सबसे चिंतनीय समस्या का हल भी युवा ही निकाल सकता है। इसके लिए युवाओं को अपनी विल पावर बढ़ाने की आवश्यकता है। ये शब्द हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक एसआर मरड़ी ने हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट में छात्रों से कहे। उन्होंने कहा कि समाज को विद्यार्थियों के नशे की ओर बढ़ते कदम को रोकना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि आपके आसपास जो कोई भी व्यक्ति यदि नशे की चपेट में आ गया है, तो उसको नशामुक्त करने के लिए सरकार के पास प्रावधान है। प्रत्येक जिला के थाना स्तर पर नशा उन्मूलन समितियों का गठन किया गया है, जो संबंधित क्षेत्रों में नशे के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन समितियों के माध्यम से उन लोगों पर भी नजर रखी जा रही है, जो नशे का कारोबार कर रहे हैं। वहीं पुलिस महानिदेशक ने  छात्र-छात्राओं के प्रश्रों के उत्तर भी दिए।  इस अवसर पर हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट के चेयरमैन रजनीश बंसल व वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी का संस्थान में पहुंचने पर स्वागत किया। इस दौरान हिमालयन गु्रप के सलाहकार डा. राकेश शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि युवाओं को अंधेरी दुनिया में जाने से रोकने के लिए हमें नशे के विरुद्ध वातावरण तैयार करना है, जिसके लिए अभिभावकों से लेकर शिक्षण संस्थान और पुलिस को मिलकर कार्य करने की जरूरत है। हिमालयन समूह के गु्रप चेयरमैन रजनीश बंसल ने डीजीपी हिमाचल पुलिस का विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए आभार जताया तथा कहा कि हमें नशे से होने वाले घातक परिणामों को उजागर करने की जरूरत है।

खेलों में दिखाएं विशेष रुचि

एसआर मरड़ी ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि जब देश की बेटियां खेलों में देश के लिए अंतरराष्ट्रीय पटल से मेडल ला रही हैं, तो देश के बेटे भी खेलों में अपनी रुचि दिखाएं। विद्यार्थी देश का भविष्य है तथा जब देश का भविष्य दिमाग, शरीर से स्वस्थ होगा, तो देश उन्नत्ति की ओर बढ़ेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को देश को नशा मुक्त करवाने को शपथ दिलाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App