नाटी किंग के तरानों पर झूमा सुबाथू

By: Sep 19th, 2018 12:07 am

सुबाथू—श्रीगुग्गामाड़ी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही। कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी नाटियों पर दर्शकों को झूमने के लिए विवश कर दिया। वहीं, अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से धमाल मचा दिया। संध्या में एडीएम सोलन विवेक चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। नाटी किंग ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत सबसे हिट पहाड़ी नाटी शिमले रे बाजारे प्यारिया रुमटिये से की। इसके बाद कुलदीप ने एक से बढ़कर एक पहाड़ी गीत प्रस्तुत कर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। शर्मा ने कुल्लू मनाली लगा मेला, रोहड़ू जाना मेरी आमिए, बनठन चली जाती रे जाती रे, रंग डालना चूना हो आदि नाटियां प्रस्तुत की। कुलदीप शर्मा ने दर्शकों बांधे रखा और संध्या को यादगार बना दिया। इससे पूर्व संध्या की शुरुआत सुबाथू ब्वायज ग्रुप से हुई। उन्होंने लव सांग, अजीब दास्तां है यह सहित अन्य सदाबहार नगमें प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। वहीं, इंदुबाला, मास्टर लक्की व योगेश मुकुल ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर खूब धमाल मचाया। इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष रवि शर्मा ने एडीएम सोलन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भूमेश सिंगला, पंकज गुप्ता, सुरेश शर्मा, बेनी प्रसाद व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। श्रीगुग्गामाड़ी मेले के दूसरे दिन अष्टमी पर माड़ी में देर शाम छडि़यों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान दूरदराज के क्षेत्रों से आई छडि़यों को माड़ी में धूमधाम से स्थापित किया गया। सर्वप्रथम छडि़यों को बैंड बाजे के साथ पूरे नगर की परिक्रमा करवाई गई। इस दौरान भक्त सविया गुग्गा महाराज के ताज को अपने घोड़े पर नाचते हुए माड़ी में स्थापित करते है।  गुग्गा महाराज के भगत सविया कई फीट ऊंची छड़ी को अपने पेट पर एक दब पर रख कर उस छड़ी को बैलेंस करके उसे कभी एक हाथ से, तो कभी बिना हाथ से उस छड़ी को नाचते है  जिसे माड़ी में देखकर हर कोई दंग रह जाता है। वही इन छडि़यों को हर कोई भी नही नाचा सकता है। जानकारी के अनुसार छडि़यो को नारियल, चदर,मोर पंख इत्यादि से सजाया जाता है। जिससे इस छड़ी का वजन करीब एक क्विंटल से ज्यादा हो जाता है। इतिहास गवाह है की अमीचंद के परिवार से नाग और हीरा दास के परिवार से नागिन रूप छड़ी को चौथी पीढ़ी से माड़ी में स्थापित किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App