नाबालिग नौकरानी से रेप प्रकरण में चार धरे

By: Sep 17th, 2018 12:02 am

हिसार – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर इंजीनियर कालेज के विभागाध्यक्ष प्रो. मोहन लाल बंसल के खिलाफ दर्ज नाबालिग नौकरानी से रेप के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने प्रो. बंसल पर रेप का केस दर्ज कराने वाली नाबालिग नौकरानी, उसकी मां, भाई तथा एक अन्य आरोपी जयदीप को केस खत्म कराने के नाम पर 10 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एचओडी एमएल बंसल को हनीट्रैप के मामले में फंसाकर 25 लाख रुपए मांगने के पूरे षड्यंत्र का मास्टर माइंड एक पूर्व छात्र दीपक है, जो प्रोफेसर की पत्नी मोनिका का कालेज में डी फार्मा का स्टूडेंट रह चुका है। दीपक ने ही प्रो. से मोटी रकम वसूलने की साजिश रची थी। तब पुलिस ने प्रो. बंसल को रेप केस और एससी एसटी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया था। उल्लेखनीय है कि प्रो. बंसल पर रेप का आरोप लगाने वाली नौकरानी ने मेडिकल करवाने से इंकार कर दिया था। पुलिस केस दर्ज होने के बाद एचएयू प्रशासन ने प्रो. एमएल. बंसल को निलंबित कर दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App