नाहन के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापामारी

By: Sep 5th, 2018 12:10 am

नाहन— जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मंगलवार को नाहन शहर में छापामारी की। इस दौरान विभाग ने शहर में करीब अढ़ाई दर्जन से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दबिश दी तथा दुकानदारों के चालान किए। इस दौरान नाहन शहर के ढाबों व मिठाइयों की दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक इस्तेमाल करते हुए व्यापारियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। विभाग ने इस दौरान शहर की सात दुकानों से आठ घरेलू गैस सिलेंडर सील कर जब्त किए। इन सिलेंडरों को फिलहाल गैस एजेंसी नाहन के सुपूर्द कर दिया गया है। इसके अलावा शहर के व्यापारियों द्वारा पोलिथीन बैग के इस्तेमाल को लेकर भी शिकंजा कसा गया तथा सात दुकानों में प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए व्यापारियों को पकड़ा गया। इन व्यापारियों पर 6500 रुपए का नकद जुर्माना ठोका गया। जानकारी के मुताबिक नाहन शहर में लगातार जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को शिकायतें मिल रही थी कि शहर में धड़ल्ले से होटल, ढाबों व स्वीट्स शॉप में घरेलू सिलेंडर व पोलिथीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके चलते विभाग ने मंगलवार को नाहन शहर में अचानक छापामारी की।इस दौरान व्यापारियों में हड़कंप मच गया तथा कुछ व्यापारियों ने शटर डाउन कर दुकानें बंद करने में ही गनीमत समझा। गौर हो कि नाहन शहर में अभी भी व्यापारियों द्वारा दुकानों में जहां पोलिथीन बैग का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं शहर के मिठाई विक्रेताओं, ढाबा मालिकों, होटलों आदि में नियम के खिलाफ कमर्शियल सिलेंडर के स्थान पर घरेलू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस दौरान नाहन के दिल्ली गेट स्थित एक मिठाई विक्रेता ने विभाग की टीम व मीडिया कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। इस दुकान से विभाग ने अधिकारियों ने घरेलू गैस के सिलेंडर का व्यापारिक इस्तेमाल करते हुए दबोचा। गौर हो कि नाहन शहर की कांशीवाला स्थित सब्जी मंडी में बाहरी राज्यों से पोलिथीन बैग में बड़े-बड़े पैकेट फल व सब्जियों के पोलिथीन में पैक कर आ रहे हैं। शहर के प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि विभाग को नाहन शहर की सब्जी मंडी में भी पोलिथीन बैग में आने वाली सब्जियों पर भी रोक लगानी चाहिए। विभाग के छापेमारी टीम की अगवाई जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल द्वारा की गई। उनके साथ विभाग के सभी निरीक्षक व अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। विभाग ने इसके लिए पूरे जिला में सर्च आपरेशन के लिए टीमों का गठन कर दिया है तथा इसी कड़ी में मंगलवार को नाहन शहर में जगह-जगह पर दुकानों, ढाबों, होटलों में दबिश दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App