नाहन में आज होगा सिरमौर रॉयल्स टीम का चयन

By: Sep 15th, 2018 12:05 am

नाहन —प्रदेश के अग्रणी मीडिया समूह दिव्य हिमाचल द्वारा प्रदेश में आयोजित किए जा रहे अपनी तरह के पहले दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग 2018 सीजन-2 के अंतर्गत सिरमौर जिला की गोयल मोटर सिरमौर रॉयल्स फुटबाल टीम के लिए खिलाडि़यों की परख शनिवार को नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में होगी। ट्रॉयल के अवसर पर एसडीएम नाहन विवेक शर्मा विशेषतौर पर उपस्थित होंगे, जबकि जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सुशील शर्मा भी टीम की चयन प्रक्रिया के अवसर पर खिलाडि़यों का हौंसला बढ़ाएंगे। दिव्य हिमाचल की इस फुटबाल लीग प्रतियोगिता को लेकर खिलाडि़यों में खासा उत्साह है। खिलाड़ी लगातार दिव्य हिमाचल से इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी ले रहे हैं। जिला सिरमौर ही नहीं बल्कि प्रदेश के विभिन्न जिला व बाहरी राज्यों से भी शनिवार को चौगान मैदान नाहन में आयोजित होने वाले सिरमौर रॉयल्स फुटबाल टीम के ट्रायल को लेकर खिलाड़ी लगातार संपर्क में हैं। दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग 2018 में यह अपनी तरह की इस प्रतियोगिता का दूसरा सीजन है। सिरमौर जिला की टीम के लिए ट्रायल शनिवार को प्रातः नौ बजे आरंभ होगा। इसके लिए खिलाडि़यों का ट्रायल बकायदा दिव्य हिमाचल द्वारा गठित चयन समिति द्वारा लिया जाएगा। चयन समिति में जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सुशील शर्मा के अलावा विभाग के फुटबाल कोच मनुज शर्मा की विशेष सहायता ली जा रही है। इस ट्रायल के लिए विभाग के अन्य कोच भी ग्राउंड में मौजूद रहेंगे। चयन समिति के अलावा दिव्य हिमाचल की विशेष इवेंट टीम भी मौके पर उपस्थित होगी। गौर हो कि दिव्य हिमाचल द्वारा गत दो वर्षों से हिमाचल में फुटबाल लीग का आयोजन किया जा रहा है तथा इसका पहला चरण काफी सफल रह चुका है। अब इस वर्ष सीजन-2 में भी प्रदेश के फुटबाल खिलाडि़यों में काफी उत्साह है। गौर हो कि सिरमौर रॉयल्स टीम को गोयल मोटर द्वारा खरीदा गया है। इस प्रतियोगिता में सिरमौर रॉयल्स के अलावा गोयल मोटर शिमला टाईगर, गोयल मोटर सोलन पैंथर, गोयल मोटर किन्नौर फॉलकन्स के अलावा एसी सोहन कुल्लू सिटी, कोटिल्या हमीरपुर हीरोज व चंद्रमोहन मंडी मास्टर की टीमें मुकाबले में हैं। प्रतियोगिता के लिए ट्रॉयल में भाग लेने वाले खिलाडि़यों को अपना जन्म संबंधित प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। इसके अलावा ट्रायल के लिए प्रति खिलाड़ी 200 रुपए का शुल्क भी निर्धारित किया गया है। ट्रॉयल को दो चरणों में रखा जाएगा, जिसमें चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा। खिलाडि़यों का चयन पूर्ण रूप से उनकी योग्यता के आधार पर लिया जाएगा। दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग की सिरमौर रॉयल्स टीम के ट्रॉयल के लिए जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग का पूरा सहयोग मिल रहा है। उधर सिरमौर रॉयल्स फुटबाल टीम के संरक्षक सहज शबद गोयल ने बताया कि सिरमौर के प्रतिभाशाली फुटबाल खिलाडि़यों को सिरमौर टीम के माध्यम से मंच प्रदान करने को लेकर गोयल मोटर रोमांच महसूस कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग में सिरमौर रॉयल्स टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App