निवेशकों के कोर्स की तिथि बढ़ी

By: Sep 24th, 2018 12:01 am

चंडीगढ़ —राज्य में निवेश करने के इच्छुक उद्यमियों और निवेशकों के अलावा नए और मौजूदा उद्योग को अलग-अलग रेगुलेटरी और वित्तीय रियायतें ऑनलाइन हासिल करने में सहायता करने के लिए पंजाब इन्फोटैक ने उद्योग और वाणिज्य विभाग के साथ मिलकर तीन हफ्तों का सर्टिफिकेट कोर्स ‘इन बिजनेस फस्ट पोर्टल’ शुरू किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब इन्फोटैक के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती तौर पर तीन हफ्तों के इस कोर्स का आरंभ पंजाब में स्थित चुनिंदा सेटर फॉर एडवांस्ड लर्निंग इन कंप्यूटर सेंटरों पर किया गया है, जिससे व्यापारिक सहयोगियों का एक पैनल बनाया जा सके। बड़ी संख्या में व्यापारिक सहयोगियों को साथ जोड़ने के लिए विभाग ने इस सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले की तारीख 30 सितंबर, 2018 तक बढ़ा दी है। शिक्षित बिजनेस फैसिलीटेटर राज्यभर में अलग-अलग ऑनलाइन सेवाएं हासिल करने के लिए मौजूदा और नए उद्योगों-निवेशकों की सहायता करेंगे और इनकी सेवाएं पूरे राज्य में ली जाएंगी। इच्छुक बिजनेस फैसिलीटेटरों के पहले बैच का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तीन स्थानों मोगा, लुधियाना और श्री मुक्तसर साहिब में बीते 11 सितंबर से शुरू हो चुका है। अधिकृत सीएएलसी केंद्रों की सूची सहित अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है। बतां दे कि पंजाब सरकार ने राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उद्योग और व्यापारिक विकास नीति-2017 लाई है, जिसके तहत ये कदम उठाए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App