नेशनल खेलेगी अंदौरा स्कूल की महक

By: Sep 21st, 2018 12:05 am

अंब – अंब उपमंडल के तहत अंदौरा स्कूल की होनहार खिलाड़ी महक का चयन नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अंडर-14 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के चलते इस खिलाड़ी का चयन नेशनल के लिए हुआ है। गुरुवार को स्कूल पहुंचने पर इस खिलाड़ी का स्कूल प्रशासन और विद्यार्थियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान चयनित खिलाड़ी महक ने कहा कि वह आगामी प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने इसका श्रेय अपने अभिभावकों के साथ ही स्कूल प्रशासन को भी दिया है। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य इंद्रजीत ने कहा कि स्कूल की होनहार खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि स्कूल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमका है। इसके चलते स्कूल स्टाफ सदस्य भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने स्कूल के डीपीई दीपक शारदा को भी बधाई दी। साथ ही उम्मीद जताई है कि अन्य खिलाडि़यों को भी बेहतर प्रशिक्षण प्रदान कर स्कूल का नाम रोशन करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उधर, राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी का चयन होने के चलते क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। भगत सिंह क्लब अंदौरा के प्रधान पंकज अंदौरा ने कहा कि क्षेत्र के इस खिलाड़ी का चयन नेशनल के लिए होने पर खुशी की लहर है। उन्होंने अन्य खिलाडि़यों से भी आह्वान किया है कि कड़ी मेहनत करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App