नौकरी के लिए नौ तक करें अप्लाई  

By: Sep 21st, 2018 12:05 am

ऊना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पांच, सहायिकाओं के 12 पद खाली

ऊना – बाल विकास परियोजना, ऊना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पांच तथा सहायिकाओं के 12 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए इच्छुक व पात्र महिला उम्मीदवार नौ अक्तूबर सायं तीन बजे तक अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा साक्षात्कार वाले दिन भी आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार के लिए जमा करवाए जा सकते हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना हरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर परिषद ऊना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र प्रेम नगर, केंद्र-दो जमा सात ऊना, ग्राम पंचायत बसाल के आंगनबाड़ी केंद्र कोटला खुर्द लोहार मुहल्ला बसाल, ग्राम पंचायत कुरियाला के कुरियाला और ग्राम पंचायत सनोली के आंगनबाड़ी केंद्र सनोली-दो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों को भरा जाना है। जबकि ग्राम पंचायत अप्पर देहलां के हरिजन बस्ती देहलां, अपर देहलां-दो, नगर परिषद् ऊना के आंगनबाड़ी केंद्र फ्रेंड्स कालोनी, ग्राम पंचायत बड़साला के बड़साला, ग्राम पंचायत लोअर बसाल के लोअर बसाल, ग्राम पंचायत रामपुर के रामपुर-एक, ग्राम पंचायत जनकौर के बारसड़ा, ग्राम पंचायत नंगडा के बाहती मुहल्ला नंगडा चार, ग्राम पंचायत चताड़ा के चताड़ा महादेव, ग्राम पंचायत नारी के धदियाल तथा ग्राम पंचायत जलग्रां टब्बा के आंगनबाडी केंद्र रक्कड तथा टब्बा लोहार मोहल्ला में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरा जाना है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो अथवा समकक्ष और सहायिका पद के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि केवल वही महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद के  लिए आवेदन योग्य होगी। इसका परिवार एक जनवरी 2018 तक संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित परिक्षेत्र के सर्वेक्षण के तहत आता हो। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित परिक्षेत्र के सर्वेक्षण के तहत आने वाले परिवारों की सूची संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में देखी जा सकती है। इन दोनों पदों के लिए प्रार्थी की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है और आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय पैंतीस हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए जिसका प्रमाण-पत्र तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। प्रार्थी हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवसी होना चाहिए, जिसका प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार की तिथि बाद में सूचित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App