नौकरी को तैयार हो जाएं टीजीटी

By: Sep 1st, 2018 12:05 am

मंडी – प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा बैचवाइज टीजीटी आर्ट्स, नॉन मेडिकल व मेडिकल के 465 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयारियां शुरू  कर दी गई हैें। इस बाबत  विभाग  ने उक्त पदों को भरने के लिए काउंसिलिंग की तिथि  निर्धारित कर दी है। विभाग ने रोजगार कार्यालय से प्राप्त सूची के मुताबिक अभ्यर्थियों को कॉल लैटर भेज दिए हैं। इसमें मंडी जिला में टीजीटी बैचवाइज काउंसिलिंग 11 व 12 सितंबर को होगी। इसके अलावा टीजीटी नॉन मेडिकल की 13 सितंबर, जबकि टीजीटी. मेडिकल की काउंसिलिंग 14 सितंबर को होगी। समस्त पदों के लिए काउंसिलिंग उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी के कार्यालय में होगी। इस संबंध में विभाग द्वारा रोजगार कार्यालय से प्राप्त सूची के मुताबिक अभ्यर्थियों को कॉल लैटर भेज दिए गए हैं। अगर पात्र अभ्यर्थियों को कॉल लैटर नहीं मिलते हैं, तो वे विभाग की वेबसाइट से प्रपत्र डाउनलोड कर कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि वे जिस वर्ग व उपवर्ग के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस पद के लिए 31 जुलाई, 2018 तक योग्यता पूर्ण करते हों।

इन बैच के अभ्यर्थियों को सुनहरा मौका

बैचवाइज भर्ती में टीजीटी आर्ट्स सामान्य वर्ग अनारक्षित वर्ष 2000 का बैच, जबकि बीपीएल वर्ष 2001, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर वर्ष 2006, ओबीसी अनारक्षित वर्ष 2003, बीपीएल 2004, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर अप टू डेट, एससी अनारक्षित वर्ष 2003, बीपीएल 2004, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर अप-टू-डेट, एसटी वर्ग से अनारक्षित वर्ष 2003, बीपीएल-2006, जबकि नॉन मेडिकल सामान्य वर्ग अनारक्षित वर्ष 1999, बीपीएल 2002, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर 2006, ओबीसी अनारक्षित वर्ष 2002, बीपीएल-2004, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर अप-टू-डेट, एससी वर्ग से अनारक्षित वर्ष 2005, बीपीएल वर्ष 2009, एसटी अनारक्षित वर्ष 2007, जबकि बीपीएल अप-टू-डेट है। इसके अलावा टीजीटी मेडिकल सामान्य वर्ग अनारक्षित वर्ष 2000, वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन वर्ष 2010, ओबीसी बीपीएल वर्ष 2012 व वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन वर्ष 2010, एससी अनारक्षित वर्ष 2005, वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन वर्ष 2015 जबकि एसटी अनारक्षित वर्ष 2005 बैच व वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन अप-टू-डेट हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App