नौणी यूनिवर्सिटी की छात्रा को अमरीका देगा स्कालरशिप, जागृति की प्रतिभा के कायल

By: Sep 28th, 2018 12:32 pm

नौणी यूनिवर्सिटी की छात्रा जागृति ठाकुर की प्रतिभा का डंका अमरीका में बजा है। अमरीका स्थित इंटरनेशनल प्लांट न्यूटी्रशन इंस्टीच्यूट (आईपीएनआई) विज्ञान पुरस्कार के लिए जागृति को चुना गया है। खास बात यह है कि हर साल दुनिया भर से सिर्फ 30 स्कॉलर्स को ही इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। वर्तमान में जागृति नौणी यूनिवर्सिटी के मृदा विज्ञान और जल प्रबंधन विभाग में पीएचडी कर रही हैं। आईपीएनआई पुरस्कार डॉक्ट्रेट कार्यक्रम के लिए अनुसंधान के विषय-संक्षेप के आधार पर ही दिया जाता है। आईपीएनआई के क्षेत्रीय समितियों के वैज्ञानिक इस पुरस्कार के विजेताओं का चयन करते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एचसी शर्मा ने छात्र और रिसर्च गाइड को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव के क्षण हंै, क्योंकि दुनिया भर से केवल 30 छात्रों और वैज्ञानिकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App