नौ श्रेष्ठ लोगों को गायत्री पुरस्कार

By: Sep 15th, 2018 12:05 am

श्रीरेणुकाजी -गायत्री मंदिर के 34वें स्थापना दिवस पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नौ श्रेष्ठ लोगों को शुक्रवार को गायत्री पुरस्कार से नवाजा गया। मंच का संचालन दीपक जोशी ने बखूबी किया। गायत्री समारोह की अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग से सेवानिवृत्त हुए डिप्टी डायरेक्टर डा. केआर मोक्टा ने की। गायत्री मंदिर के संचालक एवं हिमाचल प्रांत के श्री महंत दयानंद भारती ने बताया कि श्रेष्ठ कानून व्यवस्था के लिए एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान व पीडब्ल्यूडी संगड़ाह के अधिशाषी अभियंता रतन चंद शर्मा को गायत्री पुरस्कार से नवाजा गया।  समाज के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी रेणुका के डा. गौरव शर्मा व अंबाला के डा. निखिल रसतोगी को भी गायत्री पुरस्कार दिया गया। जिला सिरमौर की साहित्य व संस्कृति के संरक्षण देने व बेहतर कवरेज के लिए जिला सिरमौर के नाहन के चंद्र ठाकुर को गायत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समाज सेवा के लिए दशमेश सेवा सोसायटी के चेयरमैन सेवानिवृत्त शिक्षक सर्वजीत सिंह, हमीरपुर के सेवानिवृत्त सूबेदार मनसा राम शर्मा व चूली ददाहू की महिला मंडल प्रधान रेणु ठाकुर को गायत्री पुरस्कार दिया गया। पूर्व फुटबाल खिलाड़ी नाहन के धनराज स्वामी को गायत्री पुरस्कार से नवाजा गया। श्री भारती ने बताया कि इन पुरस्कारों को देने का उद्देश्य समाज में लोगों व अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी बढ़ाना है। साथ ही उनके द्वारा किए गए कामों को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाना है। यह समारोह शुक्रवार को गायत्री मंदिर रेणुका में ऋषि पंचमी के अवसर पर आयोजित किया गया है। याद रहे कि हर वर्ष अधिकारियों, कर्मचारियों व पत्रकारों को गायत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर तारा दत्त, बलिंद्र दत्त, राजेंद्र ठाकुर, पूर्व सीईओ रविंद्र गुप्ता, कुलभूषण गोयल, डा. प्रमोद पारिक, डा. शरद त्रिवेदी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App