न्यूयार्क में भारत-पाक मुलाकात रद्द

By: Sep 22nd, 2018 12:06 am

बीएसएफ जवान की हत्या से नाराज भारत सरकार ने 24 घंटे में ही पलट दिया फैसला

नई दिल्ली -पाकिस्तान की ओर से विदेश मंत्री स्तर पर मुलाकात की पेशकश करने और भारत की ओर से पेशकश स्वीकार किए जाने के महज 24 घंटे के अंदर ही भारत ने इस मुलाकात को रद्द कर दिया है। भारत की ओर से इस मुलाकात के रद्द करने के पीछे बीएसएफ के जवान की नृशंस हत्या को अहम कारण माना जा रहा है। भारत बीएसएफ जवान की नृशंस हत्या और आतंकियों की ओर से की जा रही पुलिसवालों की हत्या से बेहद नाराज है। पाकिस्तान और भारत के विदेश मंत्रियों के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर मुलाकात होने वाली थी, जिसको लेकर अमरीका ने खुशी जताई थी। हालांकि भारत ने 24 घंटे क भीतर ही इस मुलाकात को रद्द कर पाकिस्तान के मुलाकात राग और अमरीका की खुशी पर पानी फेर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि पाक पीएम और विदेश मंत्री के खतों की भावना को देखते हुए इस मुलाकात का फैसला लिया गया था। पाक पीएम ने आतंक पर भी चर्चा की बात कही थी। वार्ता की बात के पीछे उनके नापाक इरादे हैं, इसका खुलासा हो चुका है। रवीश कुमार ने कहा कि पाक पीएम इमरान खान का असली चेहरा उनके कार्यकाल के शुरुआती दिनों में ही सामने आ गया है। ऐसे समय पर भारत और पाकिस्तान के बीच कोई बातचीत अर्थहीन है। न्यूयार्क में अब भारत और पाक के पीएम के बीच मुलाकात नहीं होगी। भारत ने कश्मीर में बीएसएफ जवानों की हत्या को लेकर पाकिस्तान से नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि भारत ने गुरुवार को कहा था कि वह पाकिस्तान के निवेदन पर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग के लिए सहमत है। यह मुलाकात न्यूयार्क में यूएनजीए (यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली) के दौरान होगी। विदेश मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया था कि इस मीटिंग का यह मतलब नहीं है कि पाकिस्तान के प्रति हमारी नीति में कोई बदलाव आया है, न ही इसे संवाद की शुरुआत माना जाए। भारत और पाकिस्तान की मुलाकात की खबर को पाकिस्तान ने भी शानदार बताया था। अमरीका ने उम्मीद जताई थी कि इससे भविष्य में दोनों पड़ोसी देशों के बीच अच्छे और मजबूत संबंध का मार्ग प्रशस्त होगा। अमरीकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने पत्रकारों से कहा था कि हमने भारत और पाक के नेताओं की मुलाकात को लेकर न्यूज रिपोर्ट देखी है। मेरा मानना है कि यह भारतीयों और पाकिस्तानियों के लिए बड़ी खबर है कि उनके नेता साथ बैठेंगे और बातचीत करेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से बातचीत बंद थी, लेकिन गुरुवार को पाक पीएम की ओर से आए पत्र के बाद भारत विदेश मंत्री स्तर पर बातचीत को राजी हो गया, लेकिन 24 घंटे के अंदर भारत की ओर इस मुलाकात को रद्द कर दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App