पंचकूला में दिखेगा कला का जादू

By: Sep 26th, 2018 12:01 am

पंचकूला —पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में 27 सितंबर को एशिया का सबसे बड़ा लोक कला उत्सव होगा, जिसके लिए विदेशी मेहमान भी चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं।  कार्यक्रम के समन्वयक व रीजनल डायरेक्टर गजेंद्र फोगाट ने बताया कि कार्यक्रम में विदेशी कलाकार अपने अपने देश के लोक गीत व नृत्य प्रस्तुत करेंगें। इसमें हरियाणवी धमाल और गायन के साथ एशिया व यूरोप के अनेक देशों के लगभग 400 कलाकार भाग लेंगें। इन सभी कलाकारों का स्वागत ढोल नगाड़ों, तासे, बीन, तुंबें, ढपली आदि वाद्ययंत्रों से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयेजन के लिए कला एवं सांस्कृतिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल, विभाग के निदेशक महेश्वर शर्मा, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशक प्रो. अरविंद्र सिंह कंग व अतिरिक्त निदेशक मनीश जांगड़ा व रिदम के निदेशक कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार द्वारा कला एंव सांस्कृतिक कार्य विभाग, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय व रीदम गु्रप के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जर्मनी, चीन, ब्राजील, रूस, इटली, साउथ कोरिया, साउथ अफ्रीका, यूके्रन, थाइलैंड टरकी, कोलंबिया, सिंगापुर, चेकगणराज्य समेत कई देशों के कलाकार लोक नृत्यक व नृत्यकियां हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि  कार्यक्रम में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हरियाणवी लोक नृत्य धमाल की भी प्रस्तुति की जाएगी, जिसमें हरियाणा के मंजे हुए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निर्देशन में कार्यक्रम देंगें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App