पंजाब में फिर शुरू होंगे बंद उद्योग

By: Sep 29th, 2018 12:01 am

प्रदेश के उद्योग-वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा बोले, नई ओद्यौगिक नीति से मिल रहा लाभ

चंडीगढ़ -पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि सरकार की ‘नई औद्योगिक नीति-2017’ के लागू होने से राज्य के उद्योगों में अनुकूल माहौल बनने लगा है। इससे उद्योगपतियों को जहां विभिन्न लाभ मिलने शुरू हुए हैं, वहीं राज्य में बंद पड़े छोटे-बड़े उद्योग फिर से शुरू होने लगे हैं।  उन्होंने कहा कि राज्य की कैप्टन अमरेंद्र सिंंह के नेतृत्व वाली सरकार औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के वर्ष 2007 से 2017 तक के दस वर्षों के शासन में मंडी गोबिंदगढ़ का इस्पात उद्योग मुश्किल हालात से गुजर रहा था, जिससे अनेक इकाइयों ने पड़ोसी राज्यों की ओर रुख करना शुरू कर दिया था। मंडी गोबिंदगढ़ इससे बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ और वहां की लगभग 183 इकाइयां बंद हो गईं, जिससे बेरोजगारी बढ़ी। श्री अरोड़ा ने बताया कि कि नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत उद्योगों को पांच रुपए प्रति यूनिट बिजली मुहैया कराने से 31 इकाइयों ने बिजली कनेक्शन बहाल करा लिए हैं तथा इनमें से 15 इकाइयों में उत्पादन भी शुरू हो गया है। इस मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनी महाजन ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों की बदौलत ही राज्य में गत लगभग दो वर्षों के दौरान 254 नए प्रोडक्शन यूनिट स्थापित हुए हैं जो सरकार की विकास की धारणा को प्रस्तुत करते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App