पठानकोट-मंडी एनएच पर त्रिलोकपुर में मंगलवार को भी प्रभावित रहा यातायात

By: Sep 4th, 2018 12:58 pm

जवाली — पठानकोट-मंडी एनएच पर त्रिलोकपुर में भू-स्खलन होने से मार्ग बंद होने के कारण मंगलवार को दूसरे दिन भी यातायात प्रभावित रहा। सोमवार को दोपहर बाद से लंबे रूट की सारी सरकारी बसें 32 मील-कुठेहड़-जवाली मार्ग से होकर गुजरीं, जिस कारण रात को भी जवाली-पठानकोट मार्ग पर काफी भीड़ रही। मंगलवार को भी सरकाघाट, शिमला, सोलन, अमृतसर, पठानकोट जाने वाली बसें जवाली से होते हुए गुजरीं। हालांकि छोटे वाहन व आर्मी वाहन 32 मील-सोलदा मार्ग से होकर गुजरते रहे। 32मील व कैहरियां चौक पर सुबह ही पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर कोई भी गाड़ी सड़क किनारे खड़ा नहीं होने दिया। 32मील में भी पुलिस ने भारी वाहन वाया जवाली होकर जाने का संकेत दिया।32मील-सोलदा मार्ग पर भी लिंक रोड होने के कारण थोड़ी-थोड़ी देर के बाद जाम लगता रहा, लेकिन पुलिस ने इसे सुचारू बनाने में काफी सहयोग दिया। सरकारी बसों को वाया जवाली होकर गुजरने से 30 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग जेसीबी लगाकर पहाड़ी खोदकर अस्थायी मार्ग बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जितनी खुदाई जेसीबी से की जा रही है, उतनी ही आगे से पहाड़ी खिसक कर फिर गिर जा रही है। एनएच विभाग को काफी मशक्कत अस्थायी मार्ग बनाने में आ रही है। दो दिन एनएच विभाग अस्थायी मार्ग बनाने में जुटा हुआ है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है। एनएचएआई के परियोजना अधिकारी संदीप गौड़ ने कहा कि विभाग अस्थायी मार्ग निकालने में लगा हुआ है, लेकिन पहाड़ी गलीनी व पानी रिसने के कारण बार-बार खिसक जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App